Virtual Autism की problem ज्यादातर बच्चो में पाई जाती है। Screening ( Mobiles और TV) पे ज्यादा समय बिताने के वजह से बच्चो में virtual autism के symptoms पाए जाते है। जो बच्चे ज्यादा मोबाइल या टेलीविज़न देखते रहते है, उन बच्चों में virtual autism के symptoms जैसे के eye contact ना करना, किसी की बात का response ना देना, अपनी ही दुनिया में खोए रहना, meaningless स्पीच या speech delay होना आदि। Mobile और TV लगातार देखते रहने से या फिर यह कह सकते है कि one way communication से speech delay का कारण बनता है।
छोटे बच्चों में ये प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिल रही है। जब भी बच्चे घर या बाहर अपने parents को तंग करते है या किसी चीज़ को लेकर तंग करते हें तो वह parents उसको मोबाइल पकड़ा देते है, और वह बच्चा mobile में videos देखते देखते चुप हो जाता है। जिससे उस बच्चे के दिमाग़ में यह बात बैठ जात्र है कि अगर में रोऊँगा या किसी चीज़ के लिए ज़िद करूंगा यो मुझे मोबाइल मिल जायेगा। जिसका नतीजा virtual autism और speech delay होता है। आप जितना अपने बच्चे को mobiles या अन्य gadgets से दूर रखेंगे उतना ही आपका बच्चा इस problem से बचा रहेगा। इस problem को दूर करने के लिए आपके therapies की मदद लेनी चाहिए, जिस से के आपका बच्चा virtual दुनियां से अपनी दुनिया में वापिस आ सके।