ADHD (Attention-deficit/hyperactivity disorder)

Adhd एक तरह का neurodevelopmental disorder होता है, जिसमें बच्चे में किसी भी काम या चीज़ के लिए attention कम होती है और ऐसे बच्चे over – excited और इनमें behavior issues भी होते है। यह बिना सोचे किसी भी चीज़ को छेड़ने लग जाते है, और उस चीज़ का result क्या होगा इनको कोई भी फरक नहीं पड़ता है। छोटी छोटी चीज़ो को या कामों को भूल जाते है। जब कोई उनसे बात भी करता है तो वह उनको ignore भी कर देते है। बोलते बहुत है। अपना काम खुद से पूरा नही कर पाते है । अगर group में बातें होती है तो ऐसे बच्चे अपनी turn आने तक के भी wait नहीं कर पाते है, क्यूंकि इनका behavior ही ऐसा बन जाता है।

Share This Post

Get In Touch